स्तोत्र 50
आसफ का एक स्तोत्र.
1 वह, जो सर्वशक्तिमान हैं, याहवेह, परमेश्वर,
सूर्योदय से सूर्यास्त तक
पृथ्वी को संबोधित करते हैं.
2 ज़ियोन के परम सौंदर्य में,
परमेश्वर तेज दिखा रहे हैं.
3 हमारे परमेश्वर आ रहे हैं,
वह निष्क्रिय नहीं रह सकते;
उनके आगे-आगे भस्मकारी अग्नि चलती है,
और उनके चारों ओर है प्रचंड आंधी.
4 उन्होंने आकाश तथा पृथ्वी को आह्वान किया,
कि वे अपनी प्रजा की न्याय-प्रक्रिया प्रारंभ करें.
5 उन्होंने आदेश दिया, “मेरे पास मेरे भक्तों को एकत्र करो,
जिन्होंने बलि अर्पण के द्वारा मुझसे वाचा स्थापित की है.”
6 आकाश उनकी धार्मिकता की पुष्टि करता है,
क्योंकि परमेश्वर ही न्यायाध्यक्ष हैं.
7 “मेरी प्रजा, मेरी सुनो, मैं कुछ कह रहा हूं;
इस्राएल, मैं तुम्हारे विरुद्ध साक्ष्य दे रहा हूं,
परमेश्वर मैं हूं, तुम्हारा परमेश्वर.
8 तुम्हारी बलियों के कारण मैं तुम्हें डांट नहीं रहा
और न मैं तुम्हारी अग्निबलियों की आलोचना कर रहा हूं, जो नित मुझे अर्पित की जा रही हैं.
9 मुझे न तो तुम्हारे पशुशाले से बैल की आवश्यकता है
और न ही तुम्हारे झुंड से किसी बकरे की,
10 क्योंकि हर एक वन्य पशु मेरा है,
वैसे ही हजारों पहाड़ियों पर चर रहे पशु भी मेरे ही हैं.
11 पर्वतों में बसे समस्त पक्षियों को मैं जानता हूं,
मैदान में चलते फिरते सब प्राणी भी मेरे ही हैं.
12 तब यदि मैं भूखा होता तो तुमसे नहीं कहता,
क्योंकि समस्त संसार तथा इसमें मगन सभी वस्तुएं मेरी ही हैं.
13 क्या बैलों का मांस मेरा आहार है
और बकरों का रक्त मेरा पेय?
14 “परमेश्वर को धन्यवाद का बलि अर्पित करो,
सर्वोच्च परमेश्वर के लिए अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण करो,
15 तब संकट काल में मुझे पुकारो;
तो मैं तुम्हारा उद्धार करूंगा और तुम मुझे सम्मान दोगे.”
16 किंतु दुष्ट से, परमेश्वर कहते हैं:
“जब तुम मेरी शिक्षाओं से घृणा करते,
और मेरे निर्देशों को हेय मानते हो?
17 तो क्या अधिकार है तुम्हें मेरी व्यवस्था का वाचन करने,
अथवा मेरी वाचा को बोलने का?
18 चोर को देखते ही तुम उसके साथ हो लेते हो;
वैसे ही तुम व्यभिचारियों के साथ व्यभिचार में सम्मिलित हो जाते हो.
19 तुमने अपने मुख को बुराई के लिए समर्पित कर दिया है,
तुम्हारी जीभ छल-कपट के लिए तत्पर रहती है.
20 तुम निरंतर अपने ही भाई की निंदा करते रहते हो,
अपने ही सगे भाई के विरुद्ध चुगली लगाते रहते हो.
21 तुम यह सब करते रहे, किंतु मैं चुप रहा,
और तुम यह समझते रहे कि मैं तुमसे सहमत हूं.
किंतु मैं अब तुम्ही पर शासन करूंगा
और तुम्हारे ही सम्मुख तुम पर आरोप लगाऊंगा.
22 “तुम, जो परमेश्वर को भूलनेवाले हो गए हो, विचार करो,
ऐसा न हो कि मैं तुम्हें टुकड़े-टुकड़े कर नष्ट कर दूं और कोई तुम्हारी रक्षा न कर सके:
23 जो कोई मुझे धन्यवाद की बलि अर्पित करता है, मेरा सम्मान करता है,
मैं उसे, जो सन्मार्ग का आचरण करता है, परमेश्वर के उद्धार का अनुभव करवाऊंगा.”